बेरोजगारी भत्ते को करें ऑनलाइन अप्लाई

By: May 25th, 2017 12:05 am

ऊना  —  उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 12वीं या इससे अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करते हुए एक हजार  जबकि 50 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगों को 1500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना-2017 के तहत जिला ऊना के पात्र बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट http://www.admis.hp.nic.in/unemp में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  बेरोजगारी भत्ता योजना-2017 का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति प्रदेश का मूल निवासी होने के साथ-साथ कम से कम 12वीं कक्षा पास हो, उसकी उम्र 20 से 35 वर्ष के मध्य हो, संबंधित व्यक्ति का रोजगार कार्यालय में एक वर्ष से नाम दर्ज हो तथा किसी सरकारी, निजी रोजगार अथवा स्वरोजगार में न हो। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति की पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो, किसी भी संस्थान में अध्ययनरत न हो तथा प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो। पात्र बेरोजगार युवा अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं तथा आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरने के बाद इसका प्रिंट लेकर तथा आवश्यक दस्तावेज जिसमें पासपोर्ट साइज की सत्यापित फोटो, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र (एक्स-10) की सत्यापित प्रति, कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, हिमाचल का मूल निवासी होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र दिखाने के साथ-साथ एक सत्यापित प्रति तथा बेरोजगारी के बारे में स्वयं प्रमाणित घोषणा पत्र अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक का किसी भी आईएफएस कोड वाले बैंक में खाता होना अनिवार्य है।  उन्होने बताया कि सरकार ने इस योजना के तहत पात्र बेरोजगार युवाओं के आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यकारी दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। सभी निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करने वाले पात्र बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिला ऊना के सभी पात्र बेरोजगार युवाओं से प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आवेदक  जिला रोजगार कार्यालय ऊना तथा रोजगार उपकार्यालय हरोली व अंब या निदेशालय श्रम एवं रोजगार विभाग के दूरभाष नंबर 0177-2624209 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट को भी देख सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App