बेरोजगारी भत्ते को लेकर असमंजस में आवेदक

By: May 9th, 2017 12:05 am

धर्मपुर —  उपमंडल धर्मपुर के हजारों युवा भत्ते को लेकर असमंजस में हैं। बेरोजगार युवा सुनील, साहिल, सविता, पिंकी, पूजा, राजेश, मदन, शिल्पा आदि ने बताया कि सरकार ने पहले ऑफलाइन आवेदन जमा करने का निर्णय लिया था। अब दो दिन पहले सरकार ने ऑनलाइन निवेदन मांगा है। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन माध्यम से फार्म भरने में कोई कठिनाई नहीं हो रही थी, अब ऑनलाइन माध्यम से रोजगार की वेबसाइट में आवेदन की प्रक्रिया में समय ज्यादा लग रहा है। इस बारे में जिला रोजगार अधिकारी मंडी मनोरमा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। उसके बाद प्रिंट आउट लेकर आवेदनकर्ता नजदीक रोजगार कार्यालय में जमा करा सकता है। अगर इस संबंधी कोई अन्य समस्या आ रही हो तो वह रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकता है। रोजगार कार्यालय अधिकारी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने कहा कि अभी तक कोई भी ऑनलाइन आवेदन नहीं आया है। अभी ऑफ लाइन प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, जिनमें अभी तक 50 आवेदन मिले हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App