बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 25 जून को

By: May 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  आगामी 25 जून को बिलासपुर में होने वाली जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर बिलासपुर नगर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रतियोगिता को लेकर मंथन किया गया। प्रेस को जारी बयान में प्रतियोगिता के संयोजक डा. दीपक ठाकुर व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि फिनिक्स अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता में जिला भर से बॉडी बिल्डर भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार के अलावा, स्मृति चिन्ह और प्रोटीन सपलीमेंटस इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बाडी बिल्डिंग के अलावा जिम से संबंधित इवेंट्स का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें बैंच प्रेस, डेड लिस्ट व स्क्वायट आदि स्पर्धाओं को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल पर जिम सुविधा भी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के लिए निर्णायक मंडल मिस्टर नार्थ इंडिया रूपांकर के अलावा मिस्टर पंजाब व अन्य जज भी शामिल किए गए हैं। डा. दीपक ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने तथा अपने शरीर के प्रति सजग रहने के लिए है। इस प्रतियोगिता केवल बिलासपुर जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का यह दूसरा चरण है तथा अगले वर्ष से मंडी तथा हमीरपुर जिला को शामिल किया जाएगा। आयोजकों ने जिला के बॉडी बिल्डर्स और अन्य इवेंट्स में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को आग्रह किया है कि वे एबी एंटरप्राइसिज गुरुद्वारा चौक पर अपनी प्रविष्टी दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें, ताकि इस स्पोर्ट्स को च्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App