भयावह था मंजर, हर तरफ मची चीख-पुकार

By: May 24th, 2017 12:04 am

कई ट्विटर यूजर ने बयां किया मैनचेस्टर ब्लास्ट का आंखों देखा हाल

newsमैनचेस्टर— गीत-संगीत, ब्लास्ट और मातम। ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात कुछ ऐसा ही घटा। अमरीकी पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो धमाकों में कई लोगों की जान चली गई। कॉन्सर्ट में यह सब कुछ इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। घटना के बाद एंडी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाकों के बाद मौके पर किसी वॉर फिल्म जैसा सीन था। ब्लास्ट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल था। लोगों के चेहरों पर दहशत तैर रही थी। खून से लथपथ बदहवास लोग बाहर निकलने के लिए दरवाजों की तरफ भाग रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस कॉन्सर्ट में शामिल लोगों ने दहशत के उन पलों को बयां किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में जो जानकारी दी वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। पॉप सिंगर अरियाना ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि दिल अंदर तक टूट चुका है। मुझे माफ कर दीजिए। मेरे पास शब्द नहीं है। एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर बताया कि वह भी कॉन्सर्ट में थी। उन्होंने ट्वीट किया है कि यह बहुत भयानक था, मैं मैनचेस्टर अरीना में थी और हर कोई हमारे ऊपर से जा रहा था। मैं सांस नहीं ले सकती थी…।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि मैं मैनचेस्टर में अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में था। आखिर में एक धमाका सुनाई दिया… गलियारे में धुआं और खून था।’ कॉन्सर्ट के दौरान अपनी बेटी और पत्नी का बाहर इंतजार कर रहे एंडी ने बताया कि अचानक ऐसा लगा कि विस्फोट से पूरी धरती थर्रा उठी हो। उन्होंने बताया कि यह कुछ वॉर आधारित फिल्मों की तरह था। उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ संभला और अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गया। फर्श पर 20-30 लोग जहां-तहां पड़े थे। मुझे नहीं मालूम कि उनमें सब मरे हुए थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उनमें जान नहीं बची थी। एक अन्य ट्विटर यूजर ने धमाके के बाद कॉन्सर्ट का हाल बताते हुए लिखा है कि दूसरों के खून से लथपथ मेरी दोस्त इतना तेजी से दौड़ी जितना वह कभी नहीं दौड़ी होगी। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता।

खुशी मना रहे हैं आईएस समर्थक

लंदन — मैनचेस्टर में हुए ब्लास्ट पर जहां पूरे ब्रिटेन में मातम का माहौल है, वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस घटना का जश्न मना रहे हैं। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थक सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में इस हमले पर खुशी जता रहे हैं। आईएस के कई समर्थकों ने ट्विटर पर इस घटना के प्रति खुशी जताई है। खबर के मुताबिक, दो ऐसे संदेश भी हैं जो कि हमले से करीब चार घंटे पहले पोस्ट किए गए थे। इनमें हमले का संकेत दिया गया है। ट्विटर ने हालांकि कार्रवाई करते हुए इस हमले पर खुशी जताने वाले कई लोगों के हैंडल सस्पेंड कर दिए हैं, लेकिन इससे आतंकियों के प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। टेलिग्राम और इस तरह के कई अन्य सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्स द्वारा लोग एक-दूसरे को मैनचेस्टर हमले की बधाई दे रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्होंने आईएस के प्रति समर्थन तो नहीं जताया, लेकिन वे सीरिया और इराक में ब्रिटेन द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए इन हमलों को सही ठहरा रहे हैं। मालूम हो कि आईएस सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो जारी कर चुका है जिसमें लोगों को घर पर ही बम बनाने की पूरी जानकारी दी गई है। अब्दुल हक नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि मोसुल और राका में बच्चों पर ब्रिटिश वायुसेना ने जो बम गिराए, वे वापस उनके पास मैनचेस्टर पहुंच गए हैं। कई लोगों ने आईएस स्टाइल में लोन वूल्फ हमले करने की भी अपील की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App