भारत ने स्टैनलेस स्टील में पछाड़ा जापान

By: May 24th, 2017 12:04 am

केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह का खुलासा, दूसरे नंबर पर पहुंचा देश

नई दिल्ली— स्टेनलैस स्टील उत्पादन के मामले में जापान को पछाड़ कर भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को यहां मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान इस्पता मंत्रालय की उपलब्धियां बताते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम जल्दी ही इस्पात के मामले में विश्व के दूसरे बड़े उत्पादक बन जाएंगे । फिलहाल हमारा उत्पादन 10 करोड़ टन सलाना है और जापान हम से इस मामले में थोड़ा आगे हैं। उम्मीद है कि हम जापान को पछाड़कर जल्द ही दुनियां के दूसरे बड़े इस्पात उत्पादक देश का दर्जा हासिल कर लेंगे। स्टेनलैस स्टील के मामले में हम जापान को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।  इस मौके पर इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय और इस्पात सचिव अरूणा शर्मा भी मौजूद थी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के बुनियादी सुविधा ढांचे को विकसित करने और अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर देने से आने वाले वर्षों में इस्पात की मांग बढने की उम्मीद है। मोदी सरकार ने आर्थिक सुधारों की दिशा में आमूलचूल परिवर्तन किए है और इसका फायदा इस्पात क्षेत्र को भी मिलेगा। मंत्रिमंडल ने इस वर्ष राष्ट्रीय इस्पात नीति को मंजूरी दी है, जिससे आगे की रूपरेखा तैयार करने में सहायता मिलेगी।  उन्होंने बताया कि कई विषम परिस्थितियों के बावजूद पिछले तीन साल के दौरान देश में इस्पात की प्रति व्यक्ति खपत में करीब छह किलोग्राम की बढ़ोतरी करने में सफलता हासिल हुई है। यह 59.4  किलोग्राम से बढ़कर 65 किलोग्राम पहुंच गई है। इस्पात नीति के तहत सरकार 2030-31 तक तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात की क्षमता स्थापित करने और 25 करोड़ टन उत्पादन हासिल करने की दिशा में काम कर रही है।  सरकार का लक्ष्य 2030-31 तक प्रति व्यक्ति इस्पात खपत 160 किलोग्राम करने का है। इस्पात मंत्री ने बताया कि पिछले साल हम इस्पात आयातक की बजाए निर्यातक का दर्जा हासिल करने में सफल हुए है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App