भीम ऐप

By: May 24th, 2017 12:07 am

भीम ऐपभीम ऐप वित्तीय लेन-देन हेतु भारत सरकार के द्वारा आरंभ किया गया एक मोबाइल ऐप है। भीम ऐप का साइज बेहद कम रखा गया है, इसका साइज महज 2 एमबी के आस-पास है, जिससे किसी भी एंड्रॉयेड फोन में यह आसानी से और जल्दी डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सके। भीम ऐप को समझना भी बेहद आसान है। इसके इस्तेमाल के लिए सिर्फ आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए। साथ ही क्योंकि यह ऐप भारत सरकार की तरफ से चालू किया गया है इसलिए यह ऐप सुरक्षित भी है। भीम ऐप को जब आप अपने फोन में डाउनलोड करेंगे, तो इसका एक एड्रेस बन जाएगा। इस नंबर को आप बदल भी सकते हैं और अपने हिसाब से अपना एड्रेस बना सकते हैं। किसी भी भीम ऐप से लेन-देन में आपको सिर्फ यही एड्रेस बताना होगा। अगर आर भीम ऐप के जरिए सामने वाले व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं और अगर दूसरा व्यक्ति भी भीम ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको बस उसका नंबर इस ऐप में डालना होगा। नंबर डालते ही दूसरे व्यक्ति का नाम आपको दिखाई दे जाएगा, उसके बाद आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आप भीम के जरिए पैसे मंगवाना चाहते हैं, तो इसका तरीका भी बेहद आसान है। जिस व्यक्ति से आप पैसे मंगवाना चाहते हैं, उसे आप रिक्वेस्ट भेजेंगे और अगर वो व्यक्ति अपना पासवर्ड डालकर उसे ओके कर देगा, तो आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाएंगे। सरकार ने पैसे की लेन-देन की प्रक्रिया को और आसान करने के लिए इसे आधार से भी जोड़ दिया है। यानी कि अगर किसी व्यक्ति ने भीम ऐप डाउनलोड नहीं कर रखा है, लेकिन उसका आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा है तो आप उसका आधार नंबर डालकर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।  भीम ऐप के जरिए आप इसका क्यूआर कोड भी जनरेट कर सकते हैं। इससे आपको किसी दुकानदार को पैसे देने या किसी तरह का बिल चुकाने में आसानी हो जाएगी। बस इसके लिए दुकानदार को इसका प्रिंट आउट निकालकर अपनी दुकान पर चिपकाना होगा। जिस व्यक्ति को पेमेंट करनी है, वो इस क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से पेमेंट कर सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App