मणिकर्ण लगाएगा समर फेस्टिवल

By: May 26th, 2017 12:05 am

भुंतर –  अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली के विंटर कार्निवल की तर्ज पर धार्मिक नगरी मणिकर्ण में समर फेस्टिवल में विदेशी सैलानियों का मेला लगेगा। कसोल में अगले माह होने वाले इस मेले में सैलानियों के लिए कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और सुरों की महफिल भी सजेगी। अगले माह 13 से 15 जून तक होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में आयोजन समिति तेजी से जुट गई है। उक्त उत्सव को आयोजन करने वाली पार्वती वैली होटल एसोसिएशन के प्रधान किशन ठाकुर ने यहां जारी मीडिया बयान में बताया कि कार्यक्रम के तहत पंजाबी, हिंदी व पहाड़ी कल्चर नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गायिका मुस्कान ठाकुर और थरी लाल पहले नाइट में दर्शकों को नचाएंगे तो दूसरे दिन कुशल वर्मा की प्रस्तुति होगी। अंतिम नाइट में वायस ऑफ हिमालय के विजेता रहे गायक कलाकार रमेश ठाकुर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। पंजाबी नाइट के तहत पंजाबी कलाकार लक्की संधु दर्शकों को नचाएंगे। मेले के दौरान यहां आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बेस्ट टूरिस्ट कपल अवार्ड करवाई जाएगी तो साथ ही सबसे लंबे बालों वाली महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रतियोगिता भी होगी, जिसके तहत जूडो-न्कराटे व वालीबाल की खेल प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि सफल आयोजन को लेकर विशेष समितियां बनाई जा रही है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली में होने वाला विंटर कार्निवल देशी व विदेशी सैलानियों को बड़ी संख्या में खींचने को सफल रहा है और इसी तर्ज पर धार्मिक नगरी में भी सैलानियों को आकर्षित करने की प्लानिंग यहां के पर्यटन कारोबारी कर रहे हैं। मणिकर्ण में चूंकि गर्मियों में ही पर्यटन कारोबार होता है और अप्रैल से अक्तूबर तक ही यहां पर सैलानी उमड़ते है। इसी के चलते यहां पर गर्मियों में ही इस प्रकार के उत्सव की प्लानिंग की गई है। कारोबारियों के दावों पर भरोसा करें तो उत्सव ने पिछले सालों में सैलानियों को बड़ी तादाद में आकर्षित किया है और आने वाले सालों में इसका और असर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले विशेष मेहमानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। बहरहाल, धार्मिक नगरी मणिकर्ण के कसोल में समर उत्सव में देशी व विदेशी मेहमान जश्न मनाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App