मुख्यमंत्री के दौरे से सीपीएस के पांव पक्के

By: May 19th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —   देर आए दरुस्त आए की कहावत को चरितार्थ कर गए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल की झोली मांगों से भर दी। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद बड़सर विस क्षेत्र के प्रवास आए। देर से ही लेकिन चुनावी नगाड़ा बजने से ठीक पहले सीएम का यह दौरा मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल की चुनावी जमीन को पुख्ता कर गया है। इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री के सामने अपने विस क्षेत्र के विकास कार्यों की 13 मांगों का मसौदा पेश किया। चीफ मिनिस्टर ने सभी मांगों पर क्रमबद्ध तरीके से मोहर लगाते हुए बड़सर की झोली खुशियों से भर दी। अपने एक दिवसीय प्रवास में मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास कर बड़सर की जनता को पहले ही गदगद कर दिया। बाकी सारी मांगों पर ब्याड़ में आयोजित जनसभा में मोहर लगा दी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद सीपीएस के समर्थकों ने भी दीपावली जैसी खुशी मना ली। कांग्रेस प्रवक्ता नरेश लखनपाल, कांग्रेस जिला महासचिव कमल पठानिया, सुरेंद्र अग्निहोत्री, ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत कुमार, विजय ढडवाल, पीएस जसवाल तथा योगराज कालिया ने कहा कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। इस बार सीएम हमारी सारी मुरादें पूरी कर गए। ब्याड़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़सर ने जो मांगा वह दिल खोलकर दे रहा हूं। मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास व उपलब्धियों की चर्चा की और इसका श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकारों को दिया।  श्री लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस का वर्तमान कार्यकाल हिमाचल को शिक्षा हब बनाने के लिए याद किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे कामगारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बड़सर में मुख्यमंत्री से भेंट की और उनके लिए रोगी कल्याण समिति/अनुबंध कर्मियों की तर्ज पर नीति बनाने का आग्रह किया क्योंकि वे समर्पण भाव से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, मंजीत डोगरा, कांग्रेस सेवाल प्रवक्ता नरेश लखनपाल, प्रेम कौशल,नरेश ठाकुर,कर्नल बीसी लगवाल, अरविंद्र कौर, प्रोमिला देवी, बृज मोहन सोनी, जिला कमल पठानिया तथा पीएस जसवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App