रक्षा के क्षेत्र में हिमाचल

By: May 20th, 2017 12:05 am

चाहे बात आजादी से पहले कि हो या बाद की हो या भारत- पाक युद्ध या आपरेशन विजय की हो भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना में हिमाचल के वीरों का प्रदर्शन बहुत ही साहसी और गौरवशाली रहा है। इतिहास गवाह है कि बहादुरी के मेडल विजेताओं मे हिमाचल के सैनिक अग्रिम पंक्ति में है। जब-जब दुश्मनों ने भारत पर आक्रमण किया तब-तब  हिमाचल के बहादुर देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहे।  प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, आपरेशन विजय के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बतरा का संबंध भी हिमाचल से ही रहा है। ऐसे हिमाचल के कई हीरे है, जिन्होंने अपनी जिंदगी, परिवार की चिंता न करते हुए देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है,  परंतु आज उस गौरवशाली प्रदेश के युवाओं के साथ रक्षा मंत्रालय खिलवाड़  कर रहा है। दूसरे प्रदेशों जैसे गुजरात, असम, नागालैंड, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा, पश्चिम बंगाल  में वायुसेना की खुली भर्तियां आयोजित की जाती हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश को इससे वंचित रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में  वायु सेना की खुली भर्ती होती थी, परन्तु पता नहीं क्यों पिछले सात-आठ सालों से इसका आयोजन हिमाचल में नहीं हो रहा है।  इसी तरह अगर सेना भर्ती की बात करें, तो हिमाचल का कोटा उसमें भी दिन-प्रतिदिन कम किया जा रहा है। क्या कारण है कि हिमाचल का कोटा कम किया जा रहा है। क्या हिमाचल के युवाओं में वह जोश, साहस नहीं रहा, जिसके चलते उनका कोटा कम किया जा रहा है। हम हिमाचल रेजिमेंट की बात करते हैं, पर इसी तरह कोटा कम होता रहा तो आने वाले समय में हिमाचल  रेजिमेंट तो दूर भर्ती कोटा भी  मुश्किल हो जाएगा।

अर्चित भोगल, ऊना

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App