रामपुर का कूड़ा करेगा ‘कमाल’

By: May 24th, 2017 12:05 am

नगर परिषद का नया प्लान, 12 टन कचरा ठिकाने लगाकर तैयार होगी बायो गैस

रामपुर बुशहर— नगर परिषद रामपुर ने कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए एक बड़ा प्रारूप तैयार किया है। अगर नगर परिषद द्वारा बनाए गए इस खाके को मंजूरी मिलती है तो रामपुर नगर परिषद के नौ वार्डों के साथ-साथ आठ पंचायतों को सीधा फायदा होगा। गौरतलब है कि अभी तक नगर परिषद रामपुर के पास कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए कोई ठोस विकल्प नहीं है। नगर परिषद रामपुर फिलहाल हर दिन इकट्ठा किए गए कूड़े को खनेरी के जंगल में एनएच के किनारे से फेंक कर जलाने का दावा करती है। ऐसे में कितना कूड़ा जलता है और कितना कूड़ा सतलुज में समाता है। इस पर फिलहाल कोई भी मंथन नहीं कर रहा है, लेकिन ये मांग जरूर उठती आई है कि नगर परिषद रामपुर के पास कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए कोई सही विकल्प होना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने एक विस्तृत खाका तैयार किया है, जिसमें न केवल रामपुर नगर परिषद को राहत दी गई है, बल्कि एनएच के किनारे बसी पंचायतों को भी शामिल किया गया है, लेकिन इस योजना को क्रियान्वयन करने के लिए वित्तीय तौर से एसजेवीएन पर निगाहें टिकी हुई हैं। नगर परिषद  प्रबंधन ने ये खाका अब एसजेवीएन प्रबंधन के समक्ष रखना है और इसे प्रभावित क्षेत्रों के लिए आ रहे फंड से निर्माण करने की अपील करनी है। नगर परिषद प्रबंधन यह भी कह रहा है कि वह भी इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे, ताकि सरकार से भी वित्तीय सहायता मिल सके, लेकिन बड़े स्तर पर इस प्रोजेक्ट को असल मायनो में एसजेवीएन प्रबंधन ही हरी झंडी दे सकता है। नगर परिषद ने कहा कि जल्द ही वह इस प्रोजेक्ट को लेकर एसजेवीएन के समक्ष अपना प्रस्ताव रखेंगे। इस प्रोजेक्ट में करीब 12 टन कूड़ा ठिकाने लगाया जाएगा।

आठ पंचायतें होंगी लाभान्वित

अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो इससे एनएच के किनारे बसी बधाल, ज्यूरी, झाकड़ी, सराहन, भड़ावली, दत्तनगर, नीरथ, तकलेच पंचायतें लाभान्वित होंगी। अभी इन पंचायतों में यह हाल है कि एनएच से सटे होने के कारण यहां पर गंदगी का आलम है। जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। नगर परिषद प्रबंधन ने कहा कि प्रोजेक्ट की स्वीकृति के बाद इन सभी क्षेत्रों में वाहन द्वारा एक जगह पर कूड़ा लाया जाएगा, जहां पर उसे ठिकाने लगाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App