लाइसेंस बनवाने को समान फीस

By: May 24th, 2017 12:02 am

अंबाला – सरकार द्वारा स्टैंडर्ड आपरेटिंग सिस्टम के तहत पूरे प्रदेश में चालक लाइसेंस, वाहन पंजीकरण व ई-दिशा की अन्य सेवाओं के लिए एक जैसी फीस निर्धारित की गई है। एसडीएम कार्यालयों में चालक लाइसेंस व वाहन पंजीकरण इत्यादि के लिए पहले लोगों को आठ काउंटर पर अलग-अलग औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं, अब केवल तीन काउंटर पर ही सभी औपचारिकताएं पूरी हो रही हैं। यही नहीं चालक लाइसेंस व वाहन पंजीकरण के लिए व्यक्ति को अपने साथ किसी प्रकार की फाइल लाने की आवश्यकता नहीं है, केवल आवश्यक दस्तावेज अथवा उनकी फोटोप्रति से ही मात्र 10 रुपए की फ ीस पर ई-दिशा के हेल्प डेस्क पर फाइल तैयार की जा रही है। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस सुविधा के बाद एजेंट की कोई भूमिका नहीं रही है और व्यक्ति सीधे हेल्पडेस्क पर जाकर 10 रुपए में अपने फार्म तैयार करवाएं तथा टोकन नंबर लेकर वातानुकूलित प्रतिक्षा कक्ष में अपनी बारी का इंतजार आरामदायक तरीके से कर सकते हैं। प्रत्येक काउंटर के बाहर तथा प्रतिक्षा कक्ष में स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर टोकन का नंबर निरंतर दिखाया जाता है। किसी एंजेट से संपर्क करने या फाइल बनवाने की नहीं है आवश्यकता। उन्होंने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को बाहर से फाइल तैयार करवाने अथवा किसी एंजेट से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। व्यक्तिको ई-दिशा केंद्र पर टोकन नंबर लेकर हेल्प डेस्क पर सेवा के लिए वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। वहीं पर फाइल तैयार कर दी जाएगी और फाइल तैयार करते समय डेस्क के दूसरी ओर लगी स्क्रीन पर व्यक्ति अपने नाम, पिता और पति का नाम, आवास पता इत्यादि को साथ के साथ चैक कर सकता है और किसी स्पैलिंग में गलती होने पर उसे साथ ही ठीक करवा सकते हैं।  हरियाणा ई-सेवा पोर्टल से भी इन सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करते हैं उन्हें सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज और फीस की जानकारी के लिए ई-दिशा केंद्र पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App