लाहडू में पार्किंग निर्माण कार्य दो वर्ष से लटका

By: May 24th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी- जिला  के मुख्य द्वारा कहे जाने वाले लाहडू चौक में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लाहडू में पार्किंग निर्माण कार्य का पिछले करीब दो वर्ष से लटका हुआ है। डलहौजी – खजियार चंबा भरमौर का रुख करने वाले बाहरी राज्यों के सौलानी अकसर लाहडू चौक में चौक में रुक जाते हैं, जिसके चलते यहां भीड़ भड़ाके के चलते जबदस्त जाम लग जाता है। जिससे पर्यटकों व यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लाहड़ू पार्किंग निर्माण के लिए ईक्को टूरिज्म के तहत 20 लाख रुपए की धन्न राशि लोक निर्माण के यहां पहुंची मगर लैप्स हो गई। कारण पार्किंग साइट सिलेक्शन न हो पाने से निर्माण कार्य लटक गया। दो बार साइट सिलेक्शन को रद्द कर तीसरी दफा शुलभ शौचालय के समीप भूमि का चयन किया गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के मुताबिक दोबार एस्टीमेट तैयार किए जा चुके हैं, मगर साईट हैंडओवर नहीं की गई है। परछोड़ प्रधान सरिता चंबियाल प्रदेश जनजतीय मोर्चा उपाध्यक्ष देसर राज लाहल, सुरेश कुमार पंकू, राजेश, जीवन, राकेश, बलवंत, रजनीश, कृष्ण चंद व अन्य का कहना है कि लाहडू पार्किंग समस्या के विकराल रूप धारण करने से बाहरी इलाकों के सैलानियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से इस कारगर कदम शीघ्र उठाने चाहिए, जिससे अति व्यस्त मार्ग लाहड़ू चौक में जाम की स्थिति से निपटा जाए। उधर एसडीएम भटियात अश्वनी सूद का कहना है कि लाहडू पार्किग समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस पर शीघ्र कारगर कदम उठाए जाएंगे, ताकि निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App