वजन घटाने को डाइटिंग पर बंदर

By: May 21st, 2017 12:04 am

आज तक हमने ज्यादा जंक फूड खाने और सोडा पीने की वजह से मोटापे के शिकार इनसानों को डाइटिंग करते हुए तो देखा है। मगर किसी जानवर को डाइटिंग करते हुए आज तक नहीं देखा। दरअसल थाईलैंड का एक जंगली बंदर जंक फूड और सोडा की लत की वजह से इतना मोटा हो गया कि उसे वापस सामान्य जीवन देने के लिए कड़ी डाइट पर रखा गया है। बता दें कि मोटापे के शिकार ‘अंकल फैट’ नाम के इस बंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। मोटापे का शिकार होने का बाद इस बंदर पर हृदय रोगों की चपेट में आने का खतरा था। इस बंदर की तस्वीरें वाइल्ड लाइफ अधिकारियों की नजर में भी आईं। इसके बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारियों ने इसे पकड़ कर इसके मोटापे को काबू में करने की ठानी, जिससे इस बंदर को फिर से सामान्य जीवन मिल सके। बता दें कि थाईलैंड के कई इलाकों में इधर-उधर घूमते जंगली बंदर उन पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं, जिन्हें जानवरों को खाना देना और उनके साथ खेलना पसंद होता है। यह बंदर भी ऐसे पर्यटकों के पास जाकर खाने-पीने की चीजें लेता रहता था। इसी बीच इसे जंक फूड और सोडा की लत लग गई। देखते ही देखते यह बंदर मोटापे का शिकार हो गया। इस तरह यह बंदर एक सामान्य बंदर से अंकल फैट बन गया। बता दें कि अंकल फैट का वजन करीब 26 किलोग्राम है, जोकि एक सामान्य बंदर की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। अगर अंकल फैट की उम्र की बात करें तो यह दस  से 15 साल के बीच बताई जा रही है।

बंदरों का था नेता

एक वाइल्ड लाइफ अधिकारी ने बताया कि इस बंदर को पकड़ना आसान काम नहीं था, क्योंकि अंकल फैट अपने आसपास के बंदरों का नेता था। इसके अलावा इस अधिकारी ने बताया कि जब अंकल फैट बंदरों का नेता बना तो दूसरे बंदर पर्यटकों से मिली खाने-पीने की चीजों को पहले उसके पास लाते, इसके बाद वह इन चीजों का बंटवारा करता। अब यह बंदर कुछ दिन तक वाइल्ड लाइफ अधिकारियों की निगरानी में रहेगा और इसे खाने के लिए हल्का प्रोटीन, फल और सब्जियां दी जाएंगी। इसकी हालत सामान्य हो जाने पर इसे आजाद कर दिया जाएगा। इस मामले पर बोलते हुए एक वाइल्ड लाइफ अधिकारी ने कहा कि लोग जब जानवरों को कुछ खाने को दें तो इस बात का ध्यान रखें कि वे जानवरों की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें न हों।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App