वागीपुल में सजी आस-पड़ोस युवा संसद

By: May 26th, 2017 12:05 am

आनी –  निरमंड खंड की ग्राम पंचायत नोर के अंतर्गत वागीपुल में एकदिवसीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। युवा स्वयं सेवी मुकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा मंडल, महिला मंडलों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वागीपुल स्कूली छात्रों ने पक्ष व विपक्ष की भूमिका पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी हेतराम ने भांग उखाड़ो अभियान को उच्च स्तर पर चलाने को कहा और हर गांव हर क्षेत्र से भांग उखाड़ी जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक वागीपुल के प्रबंधक जीशान खान ने मुद्राविहिन, अर्थ-व्यवस्था प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के प्रभारी डा. लाल सिंह कौंडल ने प्रबंधन, आर्थिक विकास सभी विभागों के समनवय, कौशल विकास जिला युवा मंडल पुरस्कार आदि योजनओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ललीत मोहन शर्मा, कुमारी लता, मुकेश मैहरा, गुलवंदन, कौलराम, अनुपमा, सुनीता, योमा ठाकुर, योगराज, रमीला, सुलोचना, विशाल, बवीता, यशवंत, हेमराज, रोशना देवी, रीतिका, कमलेश, दिलाराम, लीला देवी, नरोतम, भेदराम आदि युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्य शामिल हुए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App