विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख ठगे

By: May 26th, 2017 12:15 am

ठियोग के युवक को मोगा के कबूतरबाजों ने लगाया चूना

newsशिमला  – शिमला के ठियोग के एक युवक को कुछ शातिरों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों का चूना लगाया। बागबान से पंजाब के मोगा में टूअर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले  तीन लोगों ने करीब 11 लाख रुपए की ठगी की है। इनमें दो बागबानों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू  कर दी है। ठगी के शिकायत महेंद्र पाल ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि मोगा में टूअर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले रिश्तेदार और एक दोस्त ने उसको विदेश जाने का झांसा दिया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए इन्होंने कागजात तैयार करने का भरोसा दिया था। साल 2006 में उनसे पहले 1.04 लाख रुपए इन लोगों को दिए। इसके बाद तीन लाख, दो लाख और दिए। बताया जा रहा है कि अगस्त 2009 में इन लोगों ने फिर उससे पैसे मांगे तो उसने पांच लाख रुपए मालरोड के एक होटल में नकद दिए। इसके बाद इन लोगों ने जल्द ही कागजात तैयार करने और उनको विदेश भेजने को भरोसा दिया, लेकिन आज तक विदेश नहीं भेजा गया, वहीं उसका पासपोर्ट भी वापस नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बारे में कई बार शातिरों से संपर्क किया गया, लेकिन उसके पैसे और पासपोर्ट नहीं दिया गया। इस पर सदर पुलिस एजेंसी संचालक और उसके दोस्त के ठगी का मामला दर्ज किया है।

आस्ट्रेलिया में नौकरी का दिया था झांसा

शिकायतकर्ता का कहना है कि शातिरों ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया था। पंजाब के मोगा के शातिरों ने उसे आस्ट्रेलिया में अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App