विधानसभा का विशेष सत्र आज से

By: May 26th, 2017 12:05 am

पहले दिन सिर्फ शोकोद्गार, 27 को पारित होगा जीएसटी बिल

Virbhadra Singhशिमला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन शोकोद्गार ही व्यक्त किए जाने की सूचना है, जबकि 27 मई को जीएसटी बिल पेश व पारित हो सकता है। इसी के लिए यह विशेष सत्र बुलाए जाने की सूचना है। संसद पहले ही इस बिल को पारित कर चुकी है। अब राज्यों में यह बिल तभी लागू माना जाएगा, जब सरकार इस पर आधारित विधेयक को विधानसभा के मार्फत पारित करवाए। जीएसटी काउंसिल द्वारा जो मसौदा राज्य को भेजा गया है, उसे 27 मई को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। संभवतः सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच चर्चा के बाद इसे पारित किया जा सकता है। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहली जुलाई से देशभर में समान टैक्स प्रणाली लागू करने की तैयारी है। जीएसटी के तहत खाने-पीने के आवश्यक सामान पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाने का दावा है। यानी पहला टैक्स स्लैब शून्य होगा, जबकि दूसरा स्लैब पांच प्रतिशत, तीसरा 12 फीसदी और चौथा 18 फीसदी और पांचवां स्लैब 28 फीसदी का रहेगा।

हिमाचल ही नहीं, पूरे देश को फायदा

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि जीएसटी बिल से हिमाचल ही नहीं, पूरे देश को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि वह कोई इन्कम टैक्स अफसर नहीं हैं, जो सांसद के कहने पर श्वेत पत्र जारी करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल्लू छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App