शब्द वृत्ति

By: May 20th, 2017 12:01 am

( डा. सत्येंद्र शर्मा, चिंबलहार, पालमपुर )

भूषण है यह राष्ट्र का

भूषण है यह राष्ट्र का, जाधव जिंदाबाद

बड़ी किरकिरी हो गई, पाक करेगा याद

मोदी, सुषमा, साल्वे, भारत की है जीत

खोया हीरा फिर मिला, परिजन को मधुमीत,

खूब दिवाली मन रही, खुशियों की बरसात

मातम मना पड़ोस में, घनी अंधेरी रात

आखिर फांसी पर लगी, आईसीजे की रोक

हाफिज और शरीफ मिल, मना रहे हैं शोक

फक्कड़ तेरे घर गया, तू समझा कमजोर

दाड़ी में तिनका फंसा, हाफिज ही है चोर

कौन भेजता हिंद में, किसके हैं जासूस

लांछन जाधव को लगा, तू असली मनहूस

नकटे फिर कट गई, नकटे को क्या फर्क

फटा पजामा चौक पर,बेड़ा हो गया गर्क

अब क्यों छाती पीटता, बिगड़ा बड़ा मिजाज

सिट्टी-पिट्टी गुम हुई, कुछ तो बोल नवाज

लोटा लेकर भागता, हांफ रहा दिन-रात

पेचिश ऐसी लग गई, कुछ मत पूछो बात

झूठ, झूठ पर झूठ है, झूठा है आरोप

दुनिया में मजबूत है, हिंद बना अब तोप

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App