शहीद के घर पहुंचे आचार्य देवव्रत

By: May 22nd, 2017 12:10 am

newsनेरचौक— रविवार को महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत गत रोज पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के जवान नेरचौक के सुरेंद्र ठाकुर के परिवार से मिले। भंगरोटू में जैविक व परंपरागत कृषि फसल संगोष्ठीश्श्में किसानों से बात करने के बाद महामहित राज्यपाल सीधे शहीद के घर में पहुंचे और शहीद की माता विमला देवी, पत्नी किरण, बड़े भाई जितेंद्र और तीन वर्षीय बेटी ऐलिना के साथ मुलाकात की। महामहिम ने शहीद के परिवार को ढाढस बंधाया और कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।

तुनाही की महिलाओं ने खुशी जताई

सुंदरनगर— सुंदरनगर के पुराना बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करने आए महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को तुनाही महिला मंडल की सदस्यों ने प्रधान नीलम पटियाल की अध्यक्षता में आभार पत्र सौंपा। प्रधान नीलम पटियाल ने महामहिम को महिला मंडल की समस्याओं की जानकरी दी। महिलाओं तुनाही में सस्ते राशन के डिपो के  आबंटन करवाने पर आभार जताया, वहीं महिला सदस्यों ने उन्हे बीबीएमबी कालोनी के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उनकी बात को सहानुभूतिपूर्वक समझा और उन्हें हरसंभव मदद करने सहित दुर्गा पूजा के आमंत्रण पर चर्चा करने का आश्वासन भी दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App