शेषण का गोरापन

By: May 7th, 2017 12:08 am

अब अभिनेता अभय देयोल ने  न केवल गोरेपन की इस सनक पर सवाल उठाए हैं बल्कि इसको बढ़ावा देने वाले शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं पर सीधा निशाना भी साधा है…

शेषण का गोरापनऔपनिवेशिक शासनकाल में गोरी चमड़ी को भारतीय शोषण का प्रतीक मानते थे। उस समय लोगों ने अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अमानवीय अत्याचारों और शोषण को उनकी चमड़ी से जोड़ दिया था। इसी कारण, आम बोलचाल से लेकर इतिहास के पृष्ठों तक में ‘गोरों के खिलाफ बगावत’ की कहानियां आसानी से मिल जाती हैं। दुर्भाग्य से आजादी के बाद यह गोरापन प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया और देखते ही देखते भारतीय समाज गोरेपन की सनक का शिकार हो गया। सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियों ने भारतीयों के गोरा बनने की इस सनक को बढ़ावा दिया। इसी कारण भारत में हजारों करोड़ रुपए का गोरेपन का बाजार खड़ा हो गया।  गोरेपन के इस अभियान के कारण भारत की एक बड़ी जनसंख्या हीनता के भाव से भरी रहती है और उसका आत्मविश्वास भी डिगा रहता है। हैरत की बात यह है कि छोटी-छोटी बातों और इक्का-दुक्का घटनाएं शोषण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करने वाली बुद्धिजीवियों-संस्कृतिकर्मियों की टोली से इसके खिलाफ कोई आवाज उठती हुई सुनाई नहीं देती है। अब अभिनेता अभय देयोल ने  न केवल गोरेपन की इस सनक पर सवाल उठाए हैं बल्कि इसको बढ़ावा देने वाले शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं पर सीधा निशाना भी साधा है। फेसबुक पर अभय ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, सोनम कपूर और शाहिद कपूर पर गोरेपन की विविध क्रीमों का विज्ञापन करने के लिए निशाना साधा। अभय ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘देश में कंपनिया खुलेआम और चालाकी से इस आइडिया को बेच रही हैं कि गोरी चमड़ी काली चमड़ी से अच्छी होती है। इस खेल में आपको कोई बताने वाला नहीं है कि यह अपमानजनक, फर्जी और नस्ली है। ’ अभय ने आगे लिखा कि ‘इसे आपको ख़ुद से ही देखना होगा। आपको इस आइडिया को खरीदना बंद करना होगा, जिसमें बताया जाता है कि कोई खास रंग और रंगों से अच्छा है।’ अभय ने शाहरुख  को घेरते हुए लिखा है कि किंग खान ख़ुद ही आपसे पूछ रहे हैं- मर्द होकर लड़कियों वाली फेयरनैस क्रीम क्यों? इसमें आपको वो एक मर्द बनाने की कोशिश कर रहे हैं,  गोरा बनना तो साइड इफेक्ट है।’ एक ऐसी स्थिति में जब हर जहन में गोरेपन की चाहत बैठ चुकी है, अभय देयोल के प्रश्न उनकी साफ समझ और सामाजिक प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाते हैं।

— डा.जयप्रकाश सिंह

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App