श्रीचामुंडा मंदिर में बनेगा शॉपिंग मॉल

By: May 26th, 2017 12:05 am

सहायक आयुक्त ने बैठक में किया खुलासा, नंदिकेश्वर धाम-आदि हिमानी पर खर्च होंगे आठ करोड़ रुपए

धर्मशाला – प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नंदिकेश्वर चामुंडा व आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कायाकल्प को आठ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। योजना के तहत चामुंडा मंदिर में शॉपिंग मॉल, पार्किंग व रेस्तरां के निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। इससे शक्तिपीठ में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी।  सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा ने गुरुवार को चामुंडा मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अन्य कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।  श्री मांटा ने कहा कि चामुंडा मंदिर परिसर में दो करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से शॉपिंग मॉल, पार्किंग व रेस्तरां का निर्माण एवं परिसर के सौंदर्यीकरण तथा एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से मां आदि हिमानी चामुंडा के मंदिर भवन के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ 16 लाख रुपए और लंगर भवन के समीप रिटेनिंग दीवार बनाने के लिए साढ़े नौ लाख रुपए, 13 लाख की राशि बड़ोई के मैदान में जल निकासी, बड़ोई तथा बनेर पुल के पास डाढ़ में तीन शौचालयों के निर्माण के लिए लगभग 32 लाख रुपए की राशि के टेंडर किए जा चुके हैं। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मुख्य मार्ग से मंदिर पार्किंग तक सड़क निर्माण के लिए 80 लाख, आदि हिमानी चामुंडा में पेयजल सुविधा के लिए 36 लाख तथा बनेर खड्ड की तरफ से मंदिर के लिए सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।  बैठक में मंदिर अधिकारी गृजेश चौहान, न्यासी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, राकेश चौधरी, डा. कुलदीप शर्मा, ओंकार चंद,  प्रदीप, सतीश, नरेश आचार्य, पुलिस चौकी प्रभारी योल तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App