संकट बना फ्लाईओवर

By: May 24th, 2017 12:05 am

(अक्षित आदित्य तिलक राज गुप्ता, रादौर)

अंबाला से चंडीगढ़ जाते हुए या आते हुए जब आप लालड़ू के फ्लाईओवर पर पहुंचते हैं तो देखेंगे कि दाएं और बाएं, दोनों तरफ सवारियों का जमघट लगा रहता है, जो कि फ्लाईओवर पर ही रुकने वाली परिवहन की सरकारी और निजी बसों में सवार होती हैं। यही सवारियां पैदल भी फ्लाईओवर आरपार क्रॉस करती हैं, जो बेहद खतरनाक है। लालड़ू के फ्लाईओवर पर बसों के स्टाफ को अंबाला-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के सबसे संवेदनशील दुर्घटना संभावित स्थल के रूप में चिन्हित किया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App