सतलुज पुल से कूदने से बचाई महिला

By: May 28th, 2017 12:05 am

डैहर – डैहर उपतहसील के डैथ प्वाइंट से मशहूर सतलुज पुल से आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को दो युवकों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब आठ बजे एक महिला डैहर बाजार से होते हुए सतलुज पुल पर पैदल आगे बढ़ी और पुल के मध्य जाकर खड़ी हो गई।  इस दौरान कुछ युवकों ने देखा कि महिला ने एकाएक अपना सामान, चप्पल व दुपट्टा पुल पर रखा और रेलिंग पर चढ़ने लगी। पुल पर थोड़ी दूर ही सैर कर रहे युवाओं ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत महिला को छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया। बताते चलें कि अब तक डैहर सतलुज पुल से एक दर्जन से ज्यादा लोग छलांग लगाकर जान दे चुके हैं। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डैहर पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई। डैहर पुलिस द्वारा भी मौके पर जाकर महिला को चौकी ले आई जिस पर महिला ने एकाएक पलटवार करते हुए कहा के वह पुल पर सैर सपाटा कर रही थी व डैहर क्षेत्र के साथ लगते जिला बिलासपुर की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपनी बहन जो कि सलापड़ में रहती है उसके पास जा रही थी और बस न मिलने के कारण पैदल ही डैहर पुल तक टहलती हुई आ गई। बहरहाल डैहर पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App