सहकारी सभा में किसानों को पावर टिल्लर

By: May 26th, 2017 12:05 am

ब्रांडेड वाशिंग मशीन, एलईडी-कूलर मुहैया करवाने वाली द्ययासती बनी बगली

गगल – किसानों की भलाई के लिए शुरू की गई कृषि सहकारी सभाएं कांगड़ा जिला में प्रगति के पथ पर हैं। इसी कड़ी में ‘बिन सहकार नहीं उद्धार’ की धारणा को साकार करते हुए बगली सहकारी सभा ने किसानों को एक छत तले कृषि के साथ अन्य उपकरण मुहैया करवा दिए हैं। उक्त सभा में छह, आठ व नौ हॉर्स  के पावर टिल्लर किसानों को मार्केट से कम दाम पर दिए जा रहे हैं। इसमें डीजल-पेट्रोल चालित मशीनों में सेल्फ स्टार्ट भी हैं। इसी तरह एलजी की वाशिंग मशीनें छह से आठ किलो क्षमता की हैं। सभा के सचिव ओम प्रकाश व प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि उषा कंपनी की सिलाई मशीन, प्रेस व पंखे भी ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार रखे गए हैं। हाथ-बिजली से चलने वाले टोके, कूलर, गद्दे, कुर्सियां, मेज, मधाणी, अल्मारियां व एलईडी और इंडक्शन चूल्हे भी रखे गए हैं। खेती के सीजन में व्यस्त किसान कांगड़ा-धर्मशाला नहीं जा पाते ऐसे में टुल्लू पंप भी रखे गए हैं। खास बात यह है कि सभा द्वारा बेचे जाने वाले हर सामान में खराबी आने पर मेकेनिक की भी व्यवस्था है। बहरहाल किसानों को एक जगह हर तरह का सामान मुहैया करवाकर बगली कृषि सभा ने अन्यों के लिए मिसाल कायम कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App