साढ़े चार करोड़ का बजट पास

By: May 24th, 2017 12:05 am

नयनादेवी —  नगर परिषद नयनादेवी का अनुमानित बजट 2017-18 नगर परिषद के प्रधान मुनीष कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पास किया गया। वर्ष 2017- 18 में अनुमानित 4,46,69,600 रुपए पए नगर परिषद खर्च करेगी। वर्तमान समय में नगर परिषद के पास 3,19,41,567 रुपए हैं तथा इस वर्ष परिषद ने अपनी अनुमानित आय 1,50,82,500 दर्शाई है तथा वर्तमान में परिषद के पास कुल पैसा 4,70,24,067 रुपए हैं। इस वर्ष विकास कार्र्यों तथा अन्य कार्यों पर खर्च करके परिषद के पास 23,54,467 रुपए शेष रहेगा। नगर परिषद के प्रधान मुनीष कुमार ने बताया कि नयनादेवी में वर्ष भर में तीन मेले लगते हैं तथा हर वर्ष सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस वर्ष बेहतर सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद 17 लाख रुपए खर्च करेगी। इसमें चूना तथा अन्य कीट नाशक दवाइयां भी परिषद खरीदेगी। नगर परिषद में पुराने स्ट्रीट लाइट को उठा कर एलईडी लगाने का कार्य जारी है। परिषद गलियों की रोशनी तथा उसके रखरखाव के लिए सात लाख रुपए खर्च करेगी। सभी नालियों की मरम्मत तथा पेयजल पर पांच लाख रुपए खर्च करेगी। कर्मचारियों के वेतन पर 48,35,220 रुपए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी पर 20 लाख रुपए तथा मेलों के दिनों तथा अन्य आकस्मिक कार्यों पर नगर परिषद 45,34,380 रुपए खर्च करेगी। अन्य विकास कार्यों पर नगर 3,04,00000 रुपए खर्च करेगी, जिसमें गुफा के समीप पार्किंग पर 1,20,00000 रुपए परिषद खर्च कर रही है। सॉलिड वेस्ट पर 88 लाख रुपए, नालियों की मरम्मत कार्यों पर 20 लाख रुपए, दुकानों के निर्माण कार्यों तथा मरम्मत कार्यों हेतु 40 लाख रुपए तथा पुरानी दुकानों की गलियों रास्तों के कार्यों पर दस लाख रुपए, परिषद के भवनों के मरम्मत कार्यों पर तीन लाख रुपए नगर परिषद खर्च करेगी।

करतार सिंह बने एसएमसी प्रधान

घुमारवीं- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में स्कूल प्रबंधन समिति का त्रैवार्षिक चुनाव प्रधानाचार्य रतनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें प्रधान पद की कमान करतार सिंह को सौंपी गई। जबकि सदस्यों में अंजना देवी, रक्षा देवी, लता देवी, अमरनाथ, रूपलाल, अमी चंद, संतोष कुमारी, मलका देवी, सुमना, वीना, सुरेश, प्यार, को सदस्य चुना गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App