सामाजिक बुराइयां मिटाने का संकल्प

By: May 24th, 2017 12:05 am

रोहड़ू— भारत एकल अभियान का आंचल प्रणाम सम्मेलन मंगलवार को मेला मैदान रोहडू में आयोजित किया गया। सम्मेलन में दो हजार के करीब कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रभारी एकल विद्यालय श्याम गुप्त ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदू धर्म को आगे ले जाने के लिए हमें एकल विद्यालय, जैसे मंच से जुड़ना होगा, जो न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा में सहयोग कर रहा है, बल्कि समाज में विद्यमान कुरितियों, नशामुक्ति, राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का संवर्द्धन भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हमें व्यक्ति के अंदर भगवान राम के चरित्र का निर्माण कर उसे समाज में फैली सभी बुराइयों का उन्मूलन करना होगा। वहीं उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के चलते हिंदू धर्म आज संकट में आ रहा है, जिससे हम सभी को बचाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों के बीच रामायण काव्य के प्रमुख प्रसंगों को गाकर व उसको सरल भाषा में अनुवादक समझाया, जिस पर लोगों ने खूब तालियां भी बजाई। वहीं बतौर मुख्यातिथि विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में संघ अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, यदि यह संघ सैकड़ों वर्ष पहले होता तो आज हिंदू धर्म और मजबूत होता। एकल विद्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों को मानवीय सेवा का एकमात्र व अहम प्रयास है, इससे हिंदू धर्म को जीवित रहने में अहम योगदान मिलेगा और इन स्वयंसेवियों के अथक प्रयास से ही आज हिंदू धर्म आगे जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक वे चौपाल विधानसभा के विधायक रहेंगे, तब तक उनकी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण नहीं कर सकता है। विरोधी खेमे पर निशाना साधते हुए उन्होंने बताया कि 60 साल से राजनीति कर रहे दल देश व समाज को अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद बुशहरी, संयोजक मनोहर लाल, कार्यक्रम प्रभारी पवन बजरंगी, अध्यक्ष यशवंत सिंह, राकेश पांडे, सूरत सामरा, अनिल कुमार, शिव चंद, प्रदीप चौहान मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App