सिनेमा की नई आस ‘प्रभास’

By: May 10th, 2017 12:07 am

CEREERप्रभास राजु उप्पलपाटि एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में कार्य करते हैं। यह प्रभास नाम से प्रसिद्ध हैं।

प्रारंभिक जीवन

प्रभास का जन्म का जन्म 23 अक्तूबर, 1979 को हुआ। उनके पिता सूर्यनारायण राजू मशहूर फिल्म निर्माता हैं।

करियर

प्रभास ने 2002 में ईश्वर के साथ अपना फिल्म करियर शुरू किया था। 2003 में वह राघवेंद्र में अग्रणी भूमिका में थे। 2004 में वह वर्धन में दिखाई दिए। उन्होंने अपना करियर एडवी रामुडू और चक्रम के साथ जारी रखा। 2005 में उन्होंने एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म छत्रपति में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने गुंडों द्वारा शोषित एक शरणार्थी की भूमिका निभाई। यह फिल्म 54 सिनेमाघरों में 100 दिन तक चली थी। बाद में उन्होंने पौरनामी, योगी और मुन्ना में अभिनय किया।  इसके बाद 2008 में एक्शन कॉमेडी बुजजीगाडू में अभिनय किया। 2009 में उनकी दो फिल्में बिल्ला और एक निरंजन थीं। 2010 में वह रोमांटिक कॉमेडी डार्लिंग में और 2011 में श्री परफेक्ट एक और रोमांटिक कॉमेडी में दिखाई दिए। 2012 में प्रभास ने रिबेल में अभिनय किया। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म उनकी अगली फिल्म मिरची थी। उन्होंने फिल्म डेनिकाइना रेडी के लिए एक छोटे से कैमियो के लिए आवाज भी दी। 2015 में वह एसएस राजमौली के महाकाव्य बाहुबली ‘द बिगिनिंग’ में शिवडू महेंद्र बाहुबली और अमरेंद्र बाहुबली के रूप में दिखाई दिए। यह फिल्म दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई और दुनिया भर में आलोचकों द्वारा व्यावसायिक प्रशंसा की गई है। बाहुबली की अगली कड़ी बाहुबली ‘द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल, 2017 को दुनिया भर में रिलीज हुई। इस फिल्म ने तो कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों को पछाड़ते हुए कई नए रिकार्ड बनाए हैं। प्रभास की यह फिल्म फिल्म जगत में मील का पत्थर साबित होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App