सिर्फ एससी-एसटी को मौका… बाकी आउट

By: May 19th, 2017 12:10 am

शिलाई  —  प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बैच के आधार पर 50 फीसदी भरे जा रहे ओटी शास्त्री के पदों में लगे आरक्षण रोस्टर से ओबीसी, सामान्य, अपंग, पूर्व सैनिक आदि को इससे बाहर रखा गया है। न तो बैचवाइज में भर्ती में इन्हें एक भी सीट नहीं दी गई है। बैचवाइज लगाए गए रोस्टर में 80 फीसदी सीटें एससी तथा 20 फीसदी सीटें एसटी को दी गई हैं। अन्य केटेगरी को इससे बाहर रखा गया है। विभिन्न कैटेगरियों के प्रशिक्षित ओटी युवाओं ने इस रोस्टर से रोष जताया है और न्यायालय से स्टे ऑर्डर लाने की रणनीति बनाई जा रही है। जिला सिरमौर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बैचवाइज ओटी के पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। भर्ती प्रक्रिया पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। सिरमौर में बैचवाइज की 10 सीटों में से आठ सीटें एससी तथा दो सीटें एसटी के लिए आरक्षित कर दी हैं। अन्य सभी वर्गों को एक भी सीट नहीं दी गई है, जिससे विभिन्न वर्गों के युवा लाल हो गए हैं। बेरोजगार संघ सिरमौर के युवा यशपाल, देवेंद्र, प्रदीप शर्मा, यश नेगी, अमित सहित सैकड़ों प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि बैचवाइज भर्ती में रखी गई कुल 10 सीटें मात्र दो कैटेगरियों को आरक्षित कर दी गई हैं। अन्य कैटेगरी को एक भी सीट नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं ने प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग ने बनाए रोस्टर में ओबीसी, बीपीएल, हैंडीकेप, सामान्य, सामान्य बीपीएल सहित कई वर्गों को इस बैचवाइज भर्ती में एक भी सीट आरक्षित नहीं की है। युवाओं ने वर्तमान सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि आने वाले विस चुनाव में हक छीनने वाली इस सरकार को वह सबक सिखाएगी। फिलहाल न्यायालय जाने की रणनीति बनाई जा रही है। उधर, इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर की उपनिदेशक पूनम सूद ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक अन्य कैटेगरी के एक भी सीट नहीं है। पूर्व में हुई भर्तियों में अन्य सीटें भरी जा चुकी हैं। इसी वजह से अन्य कैटेगरी को जगह नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि बैचवाइज की कुल 10 में से आठ एससी तथा दो एसटी के लिए आरक्षित है। अन्य केटेगरी को एक भी सीट नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App