स्कूलों का रिजल्ट नहीं जानता विभाग

By: May 24th, 2017 12:05 am

कुल्लू – शिक्षा में गुणवत्ता कैसे आएगी अगर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन ही निष्ठा और लगन से कार्य न करें तथा कार्य को कछुआ चाल से करें। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं प्रदेश के शिक्षा महकमें की। दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को घोषित हुए लंबा समय बीत गया है। अभी तक किस स्कूल का कितना फीसदी परिणाम रहा है, शिक्षा विभाग के पास किसी भी तरह की डिटेल नहीं है। शिक्षा विभाग इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर थोप कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। शिक्षा विभाग की मानें तो अभी तक न तो स्कूलों की ओर से और न ही बोर्ड की ओर से विभाग के पास किस स्कूल का कितना प्रतिशत परिणाम रहा है कोई डिटेल पत्र नहीं आया है। लिहाजा, इसमें पूरा शिक्षा महकमा लापरवाही में दिख रहा है। जिला कुल्लू के शिक्षा विभाग के बात की जाए, तो अभी तक शिक्षा विभाग के पास जिलाभर के सरकारी स्कूलों के हाल में निकले बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की सूची तक नहीं है। शिक्षा विभाग के निदेशालय के मुताबिक स्कूल के मुखियाओं को स्कूल का जैसा भी परिणाम रहा है सारी डिटेल विस्तार से शिक्षा विभाग में आकर जमा करनी पड़ती है। लिहाजा, इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही क्यों महकमें द्वारा की जा रही है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक की मानें तो अभी तक जिला भर के स्कूलों ने परिणामों की डिटेल विभाग को नहीं सौंपी है। बताया जा रहा है कि अभी तक बोर्ड ने भी स्कूलों को परिणामों की सूची नहीं भेजी है, जिस कारण स्कूल प्रबंधन भी सूची नहीं बना पा रहा है। हालांकि परिणाम ऑनलाइन है, लेकिन स्कूलों के प्रबंधन वर्ग को स्कूल का कितना फीसदी परिणाम रहा है, सारा ब्यौरा समय रहते विभाग में जमा करवाना पड़ता है, ताकि कमजोर स्कूलों  पर अमल किया जा सके।

125 से ज्यादा हैं उच्च विद्यालय

कुल्लू में 125 से अधिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं, हाई स्कूलों की संख्या इससे अधिक है। अब तक बीस फीसदी स्कूलों ने भी अपने-अपने स्कूल का 12वीं और दसवीं कक्षा के परिणामों का खाका तैयार कर शिक्षा विभाग को नहीं भेजा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App