स्कूलों में टिप्स देंगे महावीर फोगाट

By: May 20th, 2017 12:05 am

इस बार मंडी में नौ से 12 सितंबर तक होगी छात्राओं की स्पर्धा

newsराजगढ़ — निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजगढ़ के गुरुकुल पीचवैली इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक स्कूल स्पोर्ट्स संघ की बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए प्रारंभिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंडी में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्राओं की नौ से 12 सितंबर और छात्र वर्ग की 24 से 27 सितंबर तक  आयोजित की जाएंगी, जबकि छात्र वर्ग की माईनर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला शिमला में 10 से 13 अक्तूबर और एथलेटिक की प्रतियोगिता कांगड़ा में छह से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य में प्राचीन खेलों को बढ़ावा एवं नया स्वरूप देने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुश्ती में रुचि रखने वाले खिलाडि़यों के विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दंगल फिल्म के सूत्रधार महावीर फौगाट को विशेष रूप से आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुकुल पीचवैली इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ के अध्यक्ष सतीश ठाकुर, संयुक्त नियंत्रक अशोक चौहान के अतिरिक्त प्रदेश में कार्यरत सभी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं खेल अधिकारियों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App