स्वप्निल पर्दे पर सचिन

By: May 31st, 2017 12:07 am

स्वप्निल पर्दे पर सचिनअभी  हाल ही में सचिन तेंदुलकर के जीवन पर  बनी फिल्म ‘ए बिलियन ड्रीम्ज’ 26 मई को रिलीज हुई है। इस स्पोर्ट्स डाक्यूमेंटरी कम ड्रामा फिल्म में सचिन तेंदुलकर अपना ही किरदार निभा रहे हैं, जिसमें सचिन की लाइफ  के साथ ही विश्व क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी घटना को दिखाया गया है। उनके प्रशंसक तो उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक लगाए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट व वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सचिन विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। क्रिकेट जगत में अपने योगदान के लिए सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार एवं भारत रत्न तथा पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर कह कर बुलाते हैं। उनका जन्म 24 अपै्रल, 1973 को मुंबई में सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। रमाकांत आचरेकर के निर्देशन में अल्पायु में ही सचिन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। सचिन को 16 नवंबर, 2013 शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते ही भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के लिए भी चुन लिया गया था। वह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 1988 में स्कूल के एक हॅरिस शील्ड मैच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन की भागीदारी बनाकर स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस धमाकेदार जोड़ी के अद्वितीय प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रो ही दिया और विरोधी पक्ष ने मैच आगे खेलने से इनकार कर दिया। सचिन ने इस मैच में 320 रन और प्रतियोगिता में हजार से भी ज्यादा रन बनाए। युवा काल में तेंदुलकर घंटों अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे। सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिए 14 वर्ष की उम्र मे खेला। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ  कराची में किया तथा सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को खेला। वह दो बार भारतीय टीम के कप्तान रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App