स्वाइन फ्लू ने दो और लिटाए

By: May 24th, 2017 12:01 am

कुसुम्पटी में बच्चा, नगरोटा बगवां में युवक आया चपेट में

शिमला, टीएमसी – आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का एक और मामला पॉजिटिव आया है। यह मामला कुसुम्पटी से है और इस बार भी स्वाइन फ्लू एक मासूम बच्चे को हुआ है। इस बच्चे की उम्र एक साल से भी कम है। इससे पहले भी आईजीएमसी में ही बच्चों के चार मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। सबसे पहले कुपवी से दो बच्चों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। इन दोनों बच्चों की उम्र भी दो से तीन साल के बीच थी। इसके बाद संजौली से दो बच्चों का मामला पॉजिटिव पाया गया। अब मंगलवार को कुसुम्पटी में एक और बच्चे में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। बच्चों में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से अभिभावक भी डरे हुए हैं और बच्चों को स्कूल भेजने में भी  डर रहे हैं।   सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 80 से अधिक  टेस्ट किए जा चुके हैं और इनमें से 23 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आईजीएमसी के एमएस डाक्टर रमेश का कहना है कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों खासकर नवजात को ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लेकर न जाएं और शुरुआती लक्षण दिखते ही चिकित्सकों से संपर्क करें। उधर, नगरोटा बगवां के उस्तेहड़ में स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है। जहां एक युवक में इस  बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। इस युवक का टीएमसी में इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डाक्टरों की एक टीम मामले पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि उस्तेहड़ में ही पिछले सप्ताह एक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। इसी पंचायत में स्वाइन फ्लू का दूसरा मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी सकते में आ गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App