स्वास्थ्य बीमा योजना की अवधि बढ़ी

By: May 26th, 2017 12:01 am

कार्डधारक मार्च, 2018 तक करवा सकेंगे निःशुल्क इलाज

शिमला —  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए योजना के तहत 483643 कार्डधारकों के लिए बीमा अवधि 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब सभी कार्डधारक अगले साल तक अस्पताल में भर्ती होने पर निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना  पंकज राय ने बताया कि  योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्डधारक परिवार के पांच सदस्यों का इलाज आम बीमारी की अवस्था में पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होने पर 30000 रुपए  तक मुफ्त किया जाता है। इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारी की स्थिति में यह सीमा 175000 रुपए है। कैंसर की स्थिति में 225000 रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत दो लाख 46 हजार से अधिक कार्डधारकों ने 130 करोड़ रुपए से अधिक की निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया है। पंकज राय ने भी बताया कि प्रदेश सरकार ने एकल नारियों,  80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, दिहाड़ीदार, अंशकालिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, मिड-डे मील वर्कर्ज, अनुबंध कर्मचारी तथा 70 प्रतिशत से अधिक अक्षम व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना आरंभ की है। यह योजना पहली मार्च 2016 से लागू कर दी गई है।

योजना के अंतर्गत एक लाख तीन हजार से अधिक परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी गए हैं। योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड धारक परिवार को आम बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने पर 30000 रूपए  तथा गंभीर बीमारी में 175000 रुपए तक निःशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। कैंसर की स्थिति में 225000 रुपए  तक की निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App