हमीरपुर-कांगड़ा में ठगी

By: May 24th, 2017 12:01 am

धमरोल में कंपनी ने हैल्थ कार्ड के नाम पर वसूले 500 रुपए

भोरंज – हैल्थ कार्ड बनाने के नाम पर  लोगों से हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। सामान्य वर्ग के परिवारों के हैल्थ कार्ड बनवाने का झांसा देकर 500-500 रुपए एंठे गए हैं। हालांकि सामान्य वर्ग के लिए हैल्थ कार्ड बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों को ही यह सुविधा मिल रही है। हैल्थ कार्ड के नाम पर बीपीएल परिवार से 30 व सामान्य वर्ग के परिवार से 500 रुपए लिए गए हैं। वहीं वर्तमान में हैल्थ कार्ड बनाने संबंधित जानकारी से स्वास्थ्य विभाग ने भी साफ इनकार कर दिया है। विभाग की मानें तो किसी भी कंपनी को हैल्थ कार्ड बनाने की अनुमति नहीं है। पहले कंपनी द्वारा हैल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि केवल बीपीएल परिवारों के लिए हैल्थ कार्ड बनाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार धमरोल पंचायत के करीब दस परिवार इस बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं। यहां तक कि स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताने वाले कुछ लोगों ने पंचायतवासियों को रुपयों की रसीद तक नहीं दी है। पंचायत के प्रत्येक गांव से एक या दो व्यक्ति इस ठगी का शिकार हुए हैं। सोमवार के लिए कुछ लोगों ने स्वयं को हैल्थ कार्ड बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताकर यह ठगी की है।  पंचायत उपप्रधान विपन कुमार ने बताया कि   स्वास्थ्य विभाग  ने साफ किया है कि वर्तमान में कहीं भी हैल्थ कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि सोमवार को हैल्थ कार्ड बनाने के  लिए किसी कंपनी ने लोगों का पंजीकरण किया है। पंजीकरण के दौरान लोगों से 30 रुपए से लेकर 500 रुपए तक लिए गए हैं। स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताने वालों ने कहा कि आपका हैल्थ कार्ड डाक के माध्यम से घर पहुंच जाएगा। इसको दिखाकर आप किसी भी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। लोग भी इनके झांसे में आ गए । धमरोल पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि मैं किसी काम से शिमला गया हूं। हैल्थ कार्ड के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने की जानकारी नहीं है।

खाते से 90 हजार साफ

कांगड़ा के नंदरूल के ग्रामीण को शातिर ने लगाया चूना

कांगड़ा – जिला कांगड़ा के तहत आते नंदरूल के ग्रामीण के खाते से शातिरों ने 90 हजार रुपए उड़ा लिए। पीडि़त ने संबंध में कांगड़ा थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  डीएसपी कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नंदरूल निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि  दो दिन पूर्व वह कांगड़ा की एक एटीएम में पैसे निकालने गया था। इस दौरान जब पैसे नहीं निकले और मशीन से एक पर्ची निकली। इसी दौरान साथ  खडे़ युवक  ने कहा कि मैं सहायता करता हूं। सहायता करने के चक्कर में उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। यहीं नहीं शातिर ने  कांगड़ा,रानीताल व ऊना में अलग-अलग एटीएम  से 90 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App