250 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

By: May 22nd, 2017 12:02 am

सेक्टर-नौ पंचकूला के सत्संग भवन में कैंप के दौरान लोगों ने दिखाया उत्साह

पंचकूला  – सतगुरु माता सविंद्र हरदेव महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फ ाउंडेशन की तरफ  से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर-नौ में 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में 21 महिलाओं सहित 250 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों का ही नहीं, बल्कि अपना अधिक फायदा होता है। इससे देशवासियों में राष्ट्रीय एकता व सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की रहनुमाई  में निरंकारी मिशन द्वारा पूरे विश्व में रक्तदान शिविर लगाकर समाज को जो योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज डा. बीएस चीमा, अतिरिक्त जोनल इंचार्ज डा. जितेंद्र कौर चीमा ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर साधसंगत का हौसला बढ़ाया। डा. जितेंद्र कौर चीमा ने बताया कि पूरे भारत में 1986-2016 तक 30 वर्षों में निरंकारी मिशन द्वारा 5046 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 869161 युनिट श्रद्धालुओं द्वारा रक्त दान किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ जोन का इस वर्ष का यह तीसरा रक्तदान शिविर है व इस वर्ष जोनल पर 18 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App