29 से सजेगा माता बाला सुंदरी मेला

By: May 26th, 2017 12:05 am

सुलाह में उत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमेटी ने बनाई रणनीति

सुलाह – सुलाह में 29 से 31 मई तक चलने वाले माता बाला सुंदरी मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन बाबा सिद्ध रूपी मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में पंचायत प्रधान आशा देवी को मेला कमेटी प्रधान, रमेश को उपप्रधान, अशोक कुमार , अमीं चंद को कोषाध्यक्ष, सुनील को महासचिव ,कमलेश धीमान तथा भरेवतु राम को मुख्य सलाहकार चुना गया।  सुमन धीमान, जसवंत सिंह कठियाल, राज कुमार, संतोष कुमार, प्यार चंद, हंस राज, हेम राज,  अजय कुमार व जगदीश चंद को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।  बैठक में यह सुनिचित किया गया कि  वालीबाल में विजेता टीम को 7100 रुपए व उपविजेता को  6100 रुपए तथा कबड्डी में विजेता को 5100 रुपए तथा उपविजेता को 4100 रुपए सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत प्रधान एवं मेला कमेटी प्रधान आशा कुमारी ने बताया कि  मेले में आयोजित  दोनों खेलों के लिए 500 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। माता बाला सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना तथा झंडा रस्म के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App