37 दवाओं की कीमतें घटाईं

By: May 26th, 2017 12:15 am

एनपीपीए ने दामों में किया संशोधन, 40 फीसदी होंगी सस्ती

newsबीबीएन – राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 37 दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है, जिन दवाओं की अधिकतम कीमतें तय की गई हैं। उनमें डाइक्लोफेनाक, आइबूप्रोफेन, डीपीटी वैक्सीन,    पैरासिटामोल व हेपेटाइटिस बी के इंजेक्शन सहित अन्य दवाएं प्रमुख तौर पर शामिल की गई हैं। एनपीपीए ने दवा कीमत नियंत्रण आदेश के तहत इन दवाओं की कीमतों में संशोधन किया गया  है। जानकारी के मुताबिक एनपीपीए) ने गुरुवार को दवाओं की कीमतों में संशोधन की अधिसूचना जारी की है।  एनपीपीए ने दवा कीमत नियंत्रण आदेश के तहत अनसूची-1 की 37 अनुसूचित फॉर्मूलेशन के लिए अधिकतम कीमत तय/संशोधित की है। बताया जा रहा है कि इन दवाओं की कीमतों में 10 से 45 फीसदी की कटौती की गई है। बताते चलें कि दवा (कीमत नियंत्रण) आदेश (डीपीसीओ) 2013 के तहत एनपीपीए अनुसूची एक की जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है। एनपीपीए ने मोरफिन इंजेक्शन (15 मिग्रा) की कीमत 28.04 रुपए प्रति मिली. तय की है जबकि मोरफिन इंजेक्शन (10 मिग्रा) की प्रति मिलीलीटर 22.47 रुपए , मोरफिन की  10 ग्राम की प्रति गोली की कीमत 15.04 रुपए  सोडियम वैल्प्रोएट की (500 मिलीग्राम) प्रति टेबलेट 8.82 रुपए ,सोडियम वैल्प्रोएट की 300 मिलीग्राम गोली 5.73 रुपए,डाईक्लोफेनाक 50 मिली ग्राम के प्रति कैप्सूल की कीमत 0.58 पैसे निर्धारित की है। इसके अलावा आइबूप्रोफेन 400 मिलीग्राम की प्रति कैप्सूल एक रुपए , ग्लूकोज इंजेक्शन (500 एमएल) प्रत्येक पैक की कीमत 26.58 रुपए,  डीपीटी वैक्सीन 0.5 एमएल 12.85, हेपेटाइटिस बी के 1 एमएल के टीके की कीमत 71.06 रुपए,  हेपरिन इंजेक्शन एक मिली.की 36.73 रुपए , स्नैक वैनम एंटी सीरम 10 एमएल पैक की कीमत 527.21 रुपए तय की गई है ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App