63 सी एंड वी अध्यापक पक्के

By: May 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  जिला में 63 सी एंड वी अध्यापकों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करने की बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह शिक्षक बीते तीन वर्ष से सेवाएं दे रहे थे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में नियमितीकरण का तोहफा पाने वाले शिक्षकों में ओम प्रकाश डीएम बगढार, कुसुम बाला डीएम मिडल स्कूल कमलाड़ी यूसी ककीरा, रमेश्वरी कुमारी डीएम सिद्धपुरा यूसी सरोल, अर्पणा देवी डीएम मिडल स्कूल धनेई, मंजीत कुमार डीएम मिडल स्कूल बगोरी यूसी कियाणी जोगिंद्र पाल डीएम मिडल स्कूल छुद्रा यूसी सीसे सुंडला, श्याम सिंह पीईटी मिडल स्कूल काथला, नूतन कुमार सीसे मनहुता, अमर नाथ ओटी मिडल स्कूल बैली, बली राम ओटी हाई स्कूल गुनियाना, रणजीत सिंह भाषा अध्यापक सीसे बाथरी, उर्मिला देवी भाषा अध्यापक सीसे कल्हेल, निशा कुमारी भाषा अध्यापक सीसे सलेला, सोनिका थापा सीसे ककीरा, प्रवीन कुमारी भाषा अध्यापक सीसे भरमौर, सरोज कुमारी भाषा अध्यापक सीसे कियाणी, अनुराधा भाषा अध्यापक हाई स्कूल बनेटा, गुलविंद्र सिंह भाषा अध्यापक सीसे टुंडी, मान सिंह भाषा अध्यापक मिडल स्कूल दांड, दीपिका भाषा अध्यापक सीसे सिहुंता, सपना सूद भाषा अध्यापक सीसे चंबा, मंजीत कुमार डीएम सीसे किहार, विनोद कुमार ओटी चाहला, प्रदीप कुमार ओटी घराणी, जितेश कुमार ओटी ककीरा, बिमल प्रकाश ओटी धुलारा, राकेश कुमारी भाई का बाग, केवल ओटी सिंगधार, सैणी कुमार ओटी छुद्रा, रेखा कुमारी ओटी मनोहता, सरोज कुमारी हिबरा, राजेंद्र सिंह भांदल, कैलाश चंद ओटी मिडल स्कूल कुंडी, दौलत राम ओटी भुनाड, अंबिता देवी ओटी मिडल स्कूल बिन्ना, रजनी देवी ओटी साहो आदि को रेगुलर किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App