अंबाला में रीजनल साइंस सेंटर जल्द

By: Jun 28th, 2017 12:02 am

खेल मंत्री विज बोले, म्यूजियम का निर्माण भी जल्द करेंगे शुरू

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में 22 एकड़ में बनने वाले शहीद स्मारक तथा पांच एकड़ में बनने वाले रीजनल साइंस सेंटर एवं म्यूजियम का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए नगर निगम द्वारा भूमि संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दी गई है और दोनों के डिजाइन को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 29 जून को चंडीगढ़ में सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित करके इन दोनों बड़ी परियोजनाओं की शेष विभागीय औपचारिकताएं पूरी करवाकर बहुत जल्द इनका निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रीजनल साइंस सेंटर के निर्माण के लिए राशि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार शहीद स्मारक की स्थापना के लिए राशि हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह दोनों परियोजनाएं पूरी होने के बाद अंबाला को न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए एक रमणीक और ज्ञानवर्धक पर्यटन स्थल भी विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि अब से पूर्व अंबाला में कोई भी ऐसा स्थान नहीं था, जिसे पर्यटन के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब इन परियोजनाओं से प्रदेश ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे  इनका निर्माण कार्य आरंभ करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App