अगस्त से बिकेंगे नए औद्योगिक प्लाट

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

पंडोगा और कंदरोड़ी का काम पूरा, ट्रेड सेंटर-टूल रूम में देरी

शिमला— प्रदेश में नए उद्योग क्षेत्र बसाने की कवायद तेजी से चल रही है। इनके लिए संभावनाओं पर यहां एसआईडीसी के निदेशक मंडल की बैठक में चर्चा की गई। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता जताई गई। निदेशक मंडल की बैठक में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र तथा कांगड़ा के कंदरोड़ी में कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है। उद्यमियों को बेचने के लिए प्लाट इस वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंडोगा में कॉमन फेसिलिटी सेंटर (आम सुविधा केंद्र) तथा पलकवाह में स्किल डिवेलपमेंट सेंटर (कौशल विकास केंद्र) का कार्य अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा। बद्दी ट्रेड सेंटर के सुचारू होने में देरी पर चिंता जाहिर करते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, लेकिन केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से इस परियोजना में देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी में टूल रूम में भी केंद्र सरकार द्वारा देरी की जा रही है। राज्य सरकार ने टूल रूम स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि प्रदान कर दी है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से देरी के कारण प्रदेश को इससे होने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। राज्य औद्योगिक विकास निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता पिछले साल एक जुलाई से पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में प्रमोद शर्मा, गगन कपूर तथा बोर्ड के अन्य सदस्यों ने अपने सुझाव साझा किए। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग ए.जेवी प्रसाद,  वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक अरुण शर्मा, उद्योग विभाग के निदेशक राजेश शर्मा, विशेष सचिव वित्त डीडी शर्मा तथा बोर्ड के अन्य गैर अधिकारी निदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App