अगस्त से शुरू होगा रूबेला नियंत्रण अभियान

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर द्वारा अगस्त माह में मीजल-रूबेला नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन, एसएनआईडी व कीट जनित रोगों के बचाव के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त रूपाली ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने  बताया कि आगामी नौ जुलाई को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि लोगों को मीजल-रूबेला अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगस्त माह में आरंभ होगा। इसदौरान नौ माह से 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मीजल-रूबेला से बचाव का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत मीजल वैक्सीन का नौ माह तथा डेढ़ वर्ष की आयु पर टीका लगाया जाता है, लेकिन मीजल-रूबेला अभियान के बाद मीजल-रूबेला को नियमित टीकाकरण में सम्मिलित कर लिया जाएगा। इस टीकाकरण से भावी पीढ़ी को मीजल-रूबेला के खतरे से सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को पहले खसरा का टीका लगा हो उन्हें भी टीकाकरण अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त टीकाकरण से बच्चों में खसरा-रूबेला के प्रति प्रतिरक्षण शक्ति बढे़गी तथा बच्चे को खसरा-रूबेला की बीमारी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई गर्भवती माता गर्भावस्था के दौरान रूबेला से संक्रमित होती है, तो गर्भस्थ शिशु में कई जन्मजात बीमारियां होने का खतरा पैदा हो जाता है। इसमें बहरापन, अंधापन तथा हृदय रोग इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खसरा-रूबेला का टीकाकरण अगस्त माह के मध्य में जिला के सभी स्कूलों में कैंप आयोजित कर किया जाएगा। इसमें स्कूलो में नोडल अध्यापक भी बनाए गए हैं, जो इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला पंचायत व सामुदायिक स्तर पर खसरा-रूबेला टीकाकरण जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को चिन्हित हाई रिस्क एरिया में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के प्रवासी बच्चों  को  पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने मलेरिया, स्क्रब टायफस तथा डेंगू रोगों के फैलने तथा बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सोमदत्त सांख्यान, संजीव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बंधना चौहान, डा. निधि चौहान, डा. पष्पेंद्र वर्मा, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App