अर्द्धसैनिकों से सौतेला व्यवहार

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

सुन्नी – पूर्व केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स एसोसिएशन हिमाचल की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति हाल बसंतपुर में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला शिमला की चार खंडों बसंतपुर, रोहड़ू, रामपुर तथा कुमारसैन से लगभग 100 सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ होने वाले सौतेले व्यवहार पर चिंता जाहिर की तथा अर्द्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ आने वाली समस्याओं पर गहरा मंथन किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि अर्द्धसैनिक बल सीमाओं के अलावा देश में भीतरी और बाहरी आतंकवाद के अलावा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हर समय तत्पर है। इसके बावजूद अद्धसैनिक बलों के कर्मचारियों को सैनिकों की तरह सम्मान नहीं मिलता। सेवानिवृत्ति के बाद भी सैन्य कर्मी को मिलने वाले लाभों से अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारी महरूम हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर एसोसिएशन अपनी मांगों को कई बार उठा चुकी है। वन रैंक, वन पेंशन को अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी लागू करना, सीजीएचएस को पुराने पैटर्न पर ही लागू करना, पेंशन को 33 से 50 फीसदी बढ़ाना आदि मांगों पर गहन चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए फील्ड में कैंटीन ब्यवस्था का प्रावधान है जबकि अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। यदि फील्ड में कैंटीन आती भी है तो वह अधिकारियों की दया पर निर्भर है। समस्याओं के साथ एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर भी पदाधिकारियों ने समस्त सदस्यों का आह्वान किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आईडी शर्मा ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों को पेंशन, भत्तों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन लगातार समस्याओं को उठाती रही है। जिला एवं राज्य से शीघ्र ही पदाधिकारी दिल्ली में उपरोक्त मुद्दों पर गृह मंत्रालय एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश सरकार से भी सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड बनाने की लंबे अरसे से मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य पदाधिकारियों को इस बारे में आश्वासन दिया है। पंचायत प्रधान बसंतपुर डा. बालक राम कश्यप ने भी इस अवसर पर एसोसिएशन की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी हैं तथा पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव जगत राम, कोषाध्यक्ष एसएस नेगी, रामपुर खंड अध्यक्ष चैन लाल, सुन्नी खंड अध्यक्ष परस राम, देवी राम, रत्न सिंह कंवर तथा अन्य पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App