आंचल-उर्वशी जमा दो टॉप टेन में

By: Jun 17th, 2017 12:03 am

पुनर्मूल्यांकन में बढ़े अंक, प्रदेश भर में दोनों छात्राओं ने मैरिट में पाया नौवां स्थान

newsबिझड़ी — किड बड्स स्कूल बिझड़ी की जमा दो की छात्रा आंचल पटियाल ने पुनः मूल्यांकन के बाद टॉप टेन में स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में ली गई परीक्षा में इस छात्रा के पहले 500 अंकों में से 478 अंक थे। इस छात्रा ने अंग्रेजी के पेपर की पुनः मूल्यांकन के लिए बोर्ड के पास आवेदन भेजा था। इससे अंग्रेजी के पेपर में उसके 90 से 92 अंक हो गए और पूरे अंकों का योग 480 हो गया। बोर्ड द्वारा दी गई मैरिट सूची के अनुसार अब यह छात्रा पूरे हिमाचल में नौवें स्थान पर आ गई है। स्कूल के प्रबंधक सुरेश शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य बलजीत सिंह व समस्त स्टाफ ने छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

घुमारवीं —

newsसरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं की मेधावी छात्रा उर्वशी के पुनर्मूल्यांकन में बढ़े अंकों के बाद दस जमा दो विज्ञान संकाय में टॉप टेन की मैरिट सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। पुनर्मूल्यांकन में उर्वशी के अंकों में नौ अंकों का इजाफा हुआ है। इससे दस जमा दो विज्ञान संकाय के बोर्ड की टॉप टेन की मैरिट सूची में नौवीं पॉजीशन पर पहुंच गई है। मेधावी छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल तथा क्षेत्र में खुशी है। प्रधानाचार्य संजय चंदेल ने बताया कि विज्ञान संकाय के दस जमा दो में उर्वशी ने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए। इससे बोर्ड की टॉप टेन की मैरिट सूची में उर्वशी ने नौवां स्थान हासिल किया। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य ने विद्यालय स्टाफ  व अभिभावकों को बधाई दी है व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदित रहे कि सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं की इस मेधावी छात्रा उर्वशी ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भी टॉप किया था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App