आईटी में मिलेगी डेढ़ लाख नौकरियां

By: Jun 23rd, 2017 12:02 am

 नास्कॉम का खुलासा, निर्यात में होगी 11 फीसदी की बढ़ोतरी

सॉफ्टवेयर एवं सेवा प्रदाता कंपनियों के राष्ट्रीय संघ (नास्कॉम) ने चालू वित्त वर्ष में देश की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)- बीपीएम कंपनियों में 1.3 लाख से 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेने का अनुमान जताते हुए कहा कि आईटी उद्योग के घरेलू कारोबार में 10 से 11 प्रतिशत की और निर्यात में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। नास्कॉम ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान जारी करते हुए कहा कि आईटी उद्योग को गति देने में वित्तीय सेवाओं और डिजिटल कारोबार की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। संगठन ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उद्योग के वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभी रोजगार प्रदान करने की भूमिका निभा रहा है और कुशल पेशेवरों की मांग बनी हुई है। उसने वर्तमान और नए कर्मचारियों को रोजगार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ग्राहक कपंनियों के परिचालन के आधुनिकीकरण से इस उद्योग को गति मिलेगी। नास्कॉम के अनुसार, इंटरप्राइज ग्राहकों के डिजिटल परियोजनाओं के अपनाने से एसएएएस एप्लिकेशंस, क्लाउड प्लेटफार्म, बीआई, कोग्निटिव और विश्लेषण जैसी नई प्रौद्योगिकी अपनानी होगी। भारतीय आईटी कंपनियों के अफ्रीका, चीन, जापान, पश्चिम एशिया और जर्मनी में अपनी डिजिटल क्षमताओं के प्रदर्शन करने की उम्मीद जताते हुए कहा गया है कि घरेलू स्तर पर वर्ष 2022 तक एक हजार करोड़ डालर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माण में इस क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी।  नास्कॉम के अध्यक्ष रमन राय ने कहा कि भारतीय आईटी और बीपीएम उद्योग का विकास जारी है। उद्योग ने जरूरत के अनुरूप स्वयं को ढाला है और वित्त वर्ष 2016-17 के प्रदर्शन से यह साबित हो गया है कि इस उद्योग ने कैसे डिजिटल साल्यूशंस की पेशकश की है तथा उत्पाद एवं प्लेटफार्म में निवेश किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App