आईडी प्रूफ पर ही दें कमरे

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  अंब उपमंडल के नए डीएसपी धर्मचंद वर्मा ने भरवाईं यात्री निवास में चिंतपूर्णी के होटल मालिकों के साथ एक बैठक की। इसमें होटल मालिकों को होटलों में किसी श्रद्धालु को कमरा देने से पहले उसका आईडी प्रूफ व मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के बाद ही कमरा देने की बात कही गई। इसके अलावा होटलों व सरायों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही निर्देश भी दिए गए कि कैमरे चालू हालत में होने चाहिएं और इनकी उपयुक्त रिकार्डिंग भी होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए होटल प्रबंधकों और स्थानीय दुकानदारों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि होटल में अगर कोई गाड़ी नहीं जा रही है और फिर भी मंदिर रोड पर जाने वाली सड़क पर खड़ी है तो इसकी सूचना थाना में दें। श्रावण अष्टमी मेले में बिना जांच पड़ताल किए बिना किसी को भी कमरा ठहरने के लिए न दें। धर्मचंद ने कहा कि अगर कहीं शराब का अवैध कारोबार हो रहा है या कोई नशा बेच रहा है तो इस बारे लोकल पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे असामाजिक तत्त्वों पर शिकंजा कसा जा सके। इस मौके पर इनके साथ थाना प्रभारी अमरीक सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज अंजनपाल सहित अन्य मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App