आज टूटेंगे कसौली के तीन होटल

By: Jun 29th, 2017 12:01 am

एनजीटी के आदेशों के बाद सोलन प्रशासन करेगा कार्रवाई

सोलन — एनजीटी के आदेशों के बाद गुरुवार से कसौली के तीन होटलों को तोड़ने का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने इस बारे में संबंधित विभागों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। अवैध निर्माण को तोड़ने का सिलसिला धर्मपुर कसौली मार्ग पर स्थित होटल शिवालिक से शुरू किया जाएगा। इन आदेशों के बाद कसौली के कई होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है।  जानकारी के अनुसार एनजीटी ने कुछ दिनों पहले कसौली के नौ होटलों के अवैध निर्माण को गिराने के आदेश जारी किए थे। इन होटल मालिकों द्वारा अवैध रूप से पांच से सात मंजिलें बना दी गई हैं, जबकि टीसीपी एक्ट के अनुसार कसौली व आसपास के क्षेत्रों में मात्र चार मंजिलों का निर्माण किया जा सकता है, जिसमें एक मंजिल पार्किंग के लिए छोड़नी जरूरी है। इसके बाद होटल मालिकों ने एनजीटी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए स्टे की मांग की थी। इस दौरान केवल 6 होटल मालिकों को ही 11 जुलाई तक के लिए स्टे मिला था, जबकि तीन होटलों को तोड़ने के आदेश पहले की भांति ही जारी रखे गए। इन होटलों में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने लिखित आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने आईपीएच विभाग, पुलिस विभाग, बिजली विभाग सहित सभी संबंधित विभाग को मौके पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। 29 जून को सुबह दस बजे से अवैध निर्माण को गिराए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सबसे पहले धर्मपुर कसौली मार्ग पर स्थित होटल शिवालिक में बनी अतिरिक्त मंजिल को गिराया जाएगा।  धर्मपुर-कसौली मार्ग पर स्थित ट्रिप्पल ए होटल व न्यू शिवालिक होटल की भी एक मंजिल को गिराया जाना है।  उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने खबर की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App