इरावती चौक से निकलेगी ‘दिव्य हिमाचल’ की रैली

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  चंबा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का कारवां शनिवार को शहर में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ- सफाई के प्रति जागरूक करेगा। शनिवार को ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले शहर में रैली निकालकर जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं साफ- सफाई के कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत जिला में आयोजित होने वाली चौथी स्वच्छता रैली को लेकर चंबा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिव्य हिमाचल टीम ने शहर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और स्वयंसेवी संगठनों को रैली का हिस्सा बनने को लेकर न्योता दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा डलहौजी, सिहुंता व चुवाड़ी में स्वच्छता रैली का सफल आयोजन किया जा चुका है। चंबा में शनिवार को स्वच्छता रैली की शुरुआत इरावती चौक से होगी। इरावती चौक पर डीसी सुदेश मोख्टा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्वच्छता रैली इरावती चौक से आरंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई ऐतिहासिक चौगान स्थित कला केंद्र में समाप्त होगी। शहर के विभिन्न पड़ावों से स्वच्छता अपनाने का आह्वान करते हुए जागरूकता रैली के दौरान साफ- सफाई भी की जाएगी। इस स्वच्छता रैली में नगर परिषद चंबा के अधिकारी व कर्मचारी भी हिस्सा बनेंगे। चंबा में ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से अपनी तरह के इस पहले प्रयास को लेकर खासकर स्कूली छात्रों व गैर सरकारी संगठनों में खासा क्र्रेज है। ऐतिहासिक पर रैली के समाप्ति मौके पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ दिलाने की रस्म नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर अदा करेंगी। बहरहाल, चंबा में शनिवार को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शहर में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ- सफाई अपनाने को प्रेरित किया जाएगा।

संघ-स्कूल व समाजसेवी संगठन जुटेंगे

चंबा – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल की स्वच्छता रैली में बायज व गर्ल्ज स्कूल के अलावा डीएवी, सेंट स्टीफन, आरबीएस समेत तमाम सरकारी व निजी स्कूल हिस्सा लेंगे। इसके अलावा ग्रीन वैली क्लीन वैली, सामाजिक सेवी संगठनों के अलावा विभिन्न एसोसिएशनों भी रैली में हिस्सा लेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App