ऊना के युवक की मलेशिया में मौत

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

गगरेट  —  मलेशिया में विकास खंड गगरेट के बढेड़ा राजपूतां गांव के अक्षय कुमार की मौत की खबर महज अफवाह नहीं बल्कि कटु सत्य निकली। तेलंगाना प्रदेश के भाजपा आईटी सैल के अध्यक्ष टीआर श्रीनिवास द्वारा इस मामले में विदेश मंत्री सहित भारतीय दूतावास को किए गए ट्विट पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने टवीट कर अक्षय कुमार की मौत की पुष्टि की है। ट्वीट के अनुसार अक्षय कुमार के शव को बरामद कर लिया गया है और शव भारत भेजने के लिए अब भारतीय दूतावास द्वारा अक्षय कुमार के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। हालांकि परिजनों को अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है।  टीआर श्रीनिवास इससे पहले भी सऊदी अरब में फंसे पिरथीपुर गांव के एक युवक की वतन वापिसी करवाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा ही यह मामला भी उनके ध्यान में लाया गया था। जिस पर बुधवार सुबह ही उन्होंने ट्विटर पर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह व भारतीय दूतावास को अक्षय कुमार का पता लगाने के लिए ट्विट किया था। इस पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने टीआर श्रीनिवास को  ट्वीट कर अक्षय कुमार का शव स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लेने के साथ अक्षय कुमार के पासपोर्ट की फोटो कापी भी ट्वीट की है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार का शव भारत भेजने के लिए भारतीय दूतावास अब अक्षय कुमार के परिजनों से संपर्क करेगा और उसके बाद भी शव भारत लाया जा सकेगा। उधर, अक्षय कुमार के पिता जोगिंद्र पाल का कहना है कि उन्हें अभी तक भारतीय दूतावास से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा ने भी पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर उन्हें ढाढस बंधाया और उक्त मामला सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से विदेश मंत्रालय से उठाने का आश्वासन दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App