एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे मंगल पांडे

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  हिमाचल भाजपा का प्रभारी बनने के बाद पहली बार पधार रहे मंगल पांडे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगतप्रकाश नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में संगठन की टोह लेंगे। इसी वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को यहां एक ही दिन में चार बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चुस्त-दुरुस्त कर जीत का मंत्र देने के साथ ही संगठन में एकजुट होकर 50-प्लस का लक्ष्य हासिल करने का पाठ भी पढ़ाएंगे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा की जिला व मंडल कार्यकारिणी और विधायकों के साथ ही विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों तथा बूथों के अध्यक्ष व बूथपालक भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जिला भाजपा द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल के तहत प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय का स्वागत समारोह यहां किसान भवन में साढ़े नौ बजे रखा गया है। यहां पहुंचने पर मंगल पांडे का जिला व मंडलों, विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों और जिला एससी मोर्चा व युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। यहां कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही श्री पांडे मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जाहिर है कि इस कार्यक्रम में वह राज्य की कांग्रेस सरकार की घेरेबंदी भी करेंगे और विशेषकर मुख्यमंत्री पर निशाना रहेगा। इसके बाद सर्किट हाउस में जिला कार्यकारिणी के साथ मीटिंग में हिस्सा लेंगे, जिसमें जिला में संगठन की टोह लेने के साथ ही चल रहे कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों पर भी फीडबैक लेंगे। बैठक में वह चुनावी टिप्स देने के साथ ही भावी रणनीति भी अख्तियार करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे। जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद मंगल पांडे सर्किट हाउस में ही मंडलों और विभिन्न मोर्चो व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे। इसमें कार्यकर्ताओं का उचित मार्गदर्शन करने के साथ ही चुनाव को लेकर भी एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे। इसके बाद जिला एससी मोर्चा की बैठक लेंगे, जिसमें इस वर्ग के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के बारे में भी दिशा-निर्देश जारी करेंगे। इसके बाद जिला युवा मोर्चा के साथ बैठक करेंगे। उधर, इस बाबत बात करने पर भाजपा के जिला महामंत्री भीम सिंह चंदेल ने बताया कि सोमवार सुबह 9:30 बजे किसान भवन बिलासपुर में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे एकदिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। बिलासपुर आने पर श्री पांडे का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App