एक बेहतर दुनिया बनाएं

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

आओ पेड़ों के साथ

कुछ सुख-दुख सांझे करें

हवाओं से एक रिश्ता बनाएं

बादलों से प्यार करें

बारिश में भीगें

धूप से शिकायत करें

पर्वतों से गूढ़ बातें करें

नदियों से दोस्ती गांठें

जंगलों से भाईचारा निभाएं

पंछियों के साथ-साथ चहकें, उड़ें

फूलों सा खिलें, महकें

आओ, किसी रोती आंख के

आंसू पोंछें

सैनिकों के घर-गांव की

सुख शांत पूछ आएं

बच्चों के संग बच्चों सा हो जाएं

सरल, निश्छल, भोले से

कागज की कश्ती से समंदर लांघें

दुल्हनों के आपसी संवाद सुनें

मां की लोरियां, बहनों के गीत बचाएं

आओ, खेतों की कथा-व्यथा

का मर्म समझें

आतंक की पीठ पर कोई

अंतिम कील गाड़ आएं

जात-मजहब की दीवारें गिराएं

सरहदें मिटाएं, फासले घटाएं

कि आओ इस दुनिया को एक

बेहतर दुनिया बनाएं।

-हंसराज भारती

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App