ओम प्रकाश-ईशानी सोनी को गोल्ड मेडल

By: Jun 8th, 2017 12:03 am

newsकुल्लू —  जिला के भूमतीर गांव से किसान परिवार से संबंध रखने वाले ओम प्रकाश को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एमफिल म्यूजिक में गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधक व गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे और उनके हाथों से ओम प्रकाश को गोल्ड मेडल दिया गया। ओम प्रकाश की इस उपलब्धि पर भूमतीर गांव सहित पूरे जिला में खुशी का माहौल है। ओम प्रकाश ने बताया कि वह अब म्यूजिक में ही पीएचडी करने जा रहे हैं। ओम प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा भूमतीर गांव के ही स्कूल में हुई। ओम प्रकाश के पिता राम सिंह भुट्टिको शॉल उद्योग में महाप्रबंधक विपणन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता भादरी देवी गृहिणी हैं और खेतीबाड़ी का काम करती हैं। पिता राम सिंह ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब में जब बेटे की कामयाबी को लाइव देखा तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और विश्वास है कि वह शिक्षा में आसमान की ऊंचाइयों को छू लेगा।

बिझड़ी —  लदरौर क्षेत्र की ईशानी सोनी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमबीए टूरिज्म विषय में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ईशानी सोनी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के वर्ष 2014-16 के एमबीए टूरिज्म के बैच में यह उपलब्धि हासिल की है। ईशानी सोनी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी धर्मशाला में आयोजित दीक्षांत सामारोह के दौरान गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। दीक्षांत सामारोह में डेनवर यूनिवर्सिटी अमरीका के पूर्व वाइस चांसलर डा. वेद प्रकाश नंदा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होकर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान ईशानी सोनी को डिग्री तथा अपने बैच में सबसे अव्वल रहने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि ईशानी सोनी ने वर्ष 2014-16 के बैच में सबसे अधिक 82 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। ईशानी की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के वाइस चांसलर डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, डिग्री कालेज चकमोह के प्रिंसीपल डा. सुरेश शर्मा, अजीत दीवान समेत कई शिक्षाविदों ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App